(बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ की क्षेत्रीय संयोजक)रूबी अग्रवाल ने चलाया में पिंक सेल्फ डिफेंस कार्यक्रम

बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ की क्षेत्रीय संयोजक रूबी अग्रवाल ने चलाया में पिंक सेल्फ डिफेंस कार्यक्रम


साहिबाबाद : बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के यह तहत क्षेत्रीय संयोजक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ रूबी अग्रवाल ने  पिंक डिफेंस नाम से गाजियाबाद में 11000 लड़कियों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग की शुरुआत की आज सरस्वती शिशु मंदिर राजेंद्र नगर साहिबाबाद से की है जिसमें साडे 350 लड़कियों ने  सेल्फ डिफेंस सीखा स्कूल की प्रधानाचार्य शीतल  सिंघल ने भी  इस कार्यक्रम की सराहना की इसमें हमारा पूरा सहयोगगाजियाबाद एसोसिएशन सेक्रेटरी सुरेश जी का रहेगा और   कराटे एक्सपर्ट गाजियाबाद  स्पोर्ट्स एसोसिएशन के कमीशन सदस्य डेनियाल वेथअपनी टीम नीरज, आयुष ,अर्पिता ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के लिए डिफेंस सिखा कर बेटियो को अपने को सुरक्षित रहने के टिप्स दिए और कहा है कि हम आपके पूरे सहयोग करेंगे  पिंक डिफेंस को रूबी अग्रवाल ने कहा पिंक  नाम इसलिए दिया गया है की कोई भी बेटियो और महिलाओं को कमजोर न समझें और इस डिफेंस के माध्यम से बेटियों को महिलाओं को डिफेंस।सिखाया जाएगा कि वह कई समय आने पर अपने को सुरक्षित कैसे किया जाए यह जान सकें यह अभियान लगातार गाजियाबाद में जब तक 11000 लड़कियां  सेल्फ डिफेंस न सिखा दे  जब तक चलेगा उसके बाद इस अभियान को लेकर नोएडा मेरठ आगे अन्य जिलों में जाएंगे।।