दिल्ली में सिलेंडर ब्लास्ट

दिल्ली में सिलेंडर ब्लास्ट, महिला और बेटी की मौत, एक जख्मी 


दिल्ली के करावल नगर में एक घर के अंदर सिलेंडर ब्लास्ट हुआ. इस हादसे में एक महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है. मौके पर प्रशासन की टीम पहुंच गई है.


दशहरा के दिन करावल नगर में यह दर्दनाक हादसा हुआ. छोटे सिलेंडर में रिफिलिंग के दौरान हुए धमाके में मां-बेटी की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया.
धमाके में मारी गई महिलाओं में 62 साल की रामबिरी और उनकी 38 वर्षीय बेटी हेमलता शामिल हैं, जबकि 42 साल के राजेश गंभीर रूप से घायल हो गए ।