लाखों में बिकता है एक टिकट, 23 डिब्बे में करते हैं 88 यात्री सफर

लाखों में बिकता है एक टिकट, 23 डिब्बे में करते हैं 88 यात्री सफर:


 


वाराणसी। भारतीय रेल का पटरी पर चलता फिरता महल 'महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन' शुक्रवार को वाराणसी पहुंची ।



 


इस ट्रेन के वाराणसी पहुँचने पर वाराणसी के रेल अधिकारियों ने इससे आ रहे विदेशी मेहमानों के स्वागत की विशेष व्यवस्था की थी। बता दें कि महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली से चलती है और यात्रियों को खजुराहो तक ले जाती है। साल 2010 में ख़ास यात्रियों के लिए भारतीय रेल द्वारा बनायीं गयी ख़ास ट्रेन 'महाराजा एक्सप्रेस' आज अपने खजुराहो के सफर पर जाने के क्रम में वाराणसी जंक्शन पर पहुंची। इसबार इस ट्रेन से 44 विदेशी यात्रियों के साथ कुछ भारतीय पर्यटक भी यात्रा कर रहे हैं। इसके अलावा रेलवे की अधिकारी भी इस ट्रेन से वाराणसी पहुंची हैं। इस ट्रेन के प्लेटफार्म नंबर 9 पर पहुँचने पर स्थानीय रेल अधिकारियों और इंडियन टूरिज़्म विभाग और ट्रैवल ओसियन के सदस्यों ने पर्यटकों का ज़ोरदार स्वागत किया।