नोएडा प्राधिकरण का बड़ा एक्शन,21 बिल्डर और 15 भू-माफिया पर FIR दर्ज धरने का हुआ असर
नोएडा प्राधिकरण का बड़ा एक्शन,21 बिल्डर और 15 भू-माफिया पर FIR दर्ज धरने का हुआ असर:

 


नोएडा प्राधिकरण का बड़ा एक्शन,21 बिल्डर और 15 भू-माफिया पर FIR दर्ज


 



 



नोएडा अथॉरिटी ने प्राधिकरण की जमीन पर अबैध कब्जा करने वाले बिल्डरों पर कार्रवाई कर मुकदमा दर्ज करवाया है.


नोएडा गढ़ी चौखंडी में नोएडा अथॉरिटी ने प्राधिकरण की जमीन पर अबैध कब्जा करने वाले भूमाफिया के खिलाफ कार्रवाई की है.प्राधिकरण ने कराया बिल्डरों के खिलाफ केस दर्जनोएडा अथॉरिटी ने प्राधिकरण की जमीन पर बिल्डिंग बनाने के मामले में 21 बिल्डर और 15 भूमाफिया पर मुकदमा दर्ज किया है. आरोप है कि नोएडा अथॉरिटी की अधिग्रहित जमीन पर भू-माफिया और बिल्डर ने मिलकर बहुमंजिला इमारतें बनाकर बेच दी है. जमीनों पर भूमाफियाओं ने किया था कब्जा


नोएडा प्राधिकरण की CEO रितु महेश्वरि के आदेशों पर वर्क सर्किल 5 के वरिष्ठ प्रबंधक एम. के वैश्य, तहसीलदार विनीत मिश्र, OSD एम.पी सिंह ने FIR दर्ज कराई है. 


बता दें नोएडा प्राधिकरण ने साल 2006 में गढ़ी चौखंडी की जमीन का अधिग्रहण किया था. आरोप है कि इन जमीनों पर भूमाफिया और बिल्डरों ने मिलकर कब्जा किया और बगैर नक्शा पास कराए बहुमंजिला इमारतें व फ्लैट बनाकर बेच दिए है.इन बिल्डरों के खिलाफ मुकदमे दर्ज
साईं धाम इंफ्रा प्रोजेक्ट, फ्लोरेंस बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड, फ्लोरेंस बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड, अरीज़ कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड, अनंत एसोसिएट, साई होम्स इंफ्राटेक, एडोब इंजीनियर्स, जिंदल इंफ्राटेक, डब्लूयूटीसी बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड, लिमिटेड कंस्ट्रक्शन, आशियाना बिल्ड सिटी, ओम क्रॉस इंजीनियरिंग, शुभ होम्स, साईं दृष्टि होम्स, डी हाइट्स डेवलपर्स, मैसर्स आवास होम्स, मान प्रॉपर्टीज एंड डेवलपर्स, मार्शल बिल्डकॉन, मैसर्स वीएन प्रॉपर्टीज, रॉयल शिप इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड, मैसेज गर्ग इलेक्ट्रॉनिक्स और प्रानावर्ज़ डेवलपर्सप्राधिकरण ने कराया बिल्डरों के खिलाफ केस दर्ज
प्राधिकरण का आरोप है कि भू-माफिया संगठित होकर गैरकानूनी काम कर रहे हैं और नोएडा प्राधिकरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं. प्राधिकरण ने कोतवाली फेस 3 थाने में सुखबीर उर्फ खलीफा, रवि यादव, सोनू यादव, महेंद्र यादव, रामभूल, मंगल यादव, लिटिल यादव, राहुल यादव, श्रीनिवास शर्मा, अदनान, अनीस अहमद, जावेद अहमद, फरीद अहमद, जमाल अहमद और इसु वत्स के खिलाफ केस दर्ज कराया है ।