पेरेंट्स एसोसिएशन ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के सामने उठाया मामला

गाजियाबाद । बच्चों से 750-00 रुपये प्रतिमाह की गैर वाजिब मांग को पेरेन्ट्स द्वारा पूरी ना किए जाने पर स्कूल में होने वाले एग्जाम में नही बैठने दिया गया। ऑल स्कूल पेरेंट्स एसोसिएशन ने मामले को लेकर नाराजगी जताई है। एसोसिएशन के महासचिव सचिन सोनी ने कहाँ कि किसी भी बच्चे की पढ़ाई को प्रभावित नही होने दिया जायेगा। बच्चों को एग्जाम में नही बैठने देने के मामले का खुलासा स्कूल छुट्टी होने पर हुई और ऑल स्कूल पेरेंट्स एसोसिएशन से संपर्क किया तब एसोसिएशन के महामंत्री सचिन सोनी सभी बच्चों को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यलय पहुचे, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार श्रीवास तो अपने कार्यलय में उपस्थित थे ही उनसे फोन से बात हो पा रही ना ही कार्यलय में कोई ऐसा सक्षम अधिकारी मौजूद थे। जिनसे पेरेन्ट्स अपनी बात बता सकते थेशाम करीब साढे चार बजे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से फोन पर वार्ता हो पायी तो उन्होंने कल स्कूल प्रबंधन से वार्ता करके प्रकरण का निस्तारण कर दिया जाएगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यलय पहुचने वालों ऑल स्कूल पेरेन्ट्स एसोसिएशन महासचिव सचिन सोनी के साथ अनिल कुमार,दीपक, लोकेशअशोक,शेखर,एअशोक शर्मा, गौरव आंनद, प्रवीण आदि उपस्थित थे।